अब अगले साल ही आएग सलमान की फिल्म राधे, अक्षय कुमार एकलौते एक्टर जो कर रहे शूटिंग
कोविड-19 ने अच्छी-अच्छी फिल्मों पर भी ब्रेक लगा दी है। रिलीज को तैयार फिल्में अब ना जाने कब कब रिलीज होंगी। जिनमें इस बात का सब्र नहीं था कि थिएटर कब खुलेंगे उन्होंने फौरन ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच कर मुनाफा कमा लिया।
यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिवाली पर सूर्यवंशी और क्रिसमस पर 83 रिलीज हो सकती हैं, वरना फिर पेंच फंस जाएगा।
सलमान खान की राधे भी अटकी पड़ी है। काम ज्यादा बाकी नहीं है। थोड़ी शूटिंग बाकी है और फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी। सलमान का बस चलता तो इस ईद पर अपने फैंस को राधे के रूप में वे तोहफा देने वाले थे, लेकिन बात बिगड़ गई और अब तक सुधरी नहीं है। शूटिंग की इजाजत तो मिल गई है, लेकिन बड़े सितारे अभी डर रहे हैं।
अक्षय कुमार ही एकमात्र बड़े सितारे हैं जो शूटिंग के लिए राजी हो गए हैं और बेलबॉटम फिल्म की शूटिंग के लिए इंग्लैंड की ओर रवाना हो गए हैं। अक्षय से प्रेरित होकर सलमान की हिम्मत कर सकते हैं जो इस समय फॉर्महाउस पर ऊटपटांग गाने बना कर वक्त काट रहे हैं।