अमिताभ बच्चन हुए एंगरी… अमूल के पोस्टर पर यूजर के कमेंट पर बोले- ‘अपने स्वच्छ मुख को स्वच्छ रखें’
अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना को मात देकर हॉस्पिटल से अपने घर लौटे हैं और इसके बाद अमूल ने एक पोस्टर जारी कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने अमूल का धन्यवाद कहा। इसके बाद लोगों ने बिग बी के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।
वहीं, एक यूजर ने अमूल के इस पोस्टर को लेकर कहा, “कम से कम मुफ्त में तो अमूल्य नहीं बने होंगे… तय रकम ली होगी। साल दर साल बढ़ी होगी।” यूजर के इस कमेंट पर अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें करारा जवाब दे डाला और कहा- जब सच न पता हो तो उसपर नहीं बोलना चाहिए।


अमिताभ जी ने ने लिखा, “बहुत बड़ी गलतफहमी में चल रहे हैं आप, मियां। जब सच न मालूम हो तो अपने स्वच्छ मुख को स्वच्छ रखिए। न तो मैं अमूल को एंडोर्स करता हूं और न कभी किया है। तीर चलाने से पहले सोच समझ लेना चाहिए, नहीं तो वो आप पर ही आकर गिरेगा, जैसा कि अब हुआ है। तीर की जगह, जो मुहावरा है इस विषय पर, वो किसी और पदार्थ का वर्णन करता है। मेरी सभ्य परवरिश ने मुझे उसका वर्णन करने से रोक दिया।”