इलेक्ट्रिक मसल स्टिम्युलेशन के बाद 54-वर्षीय माइक टायसन ने शेयर किया ट्रांसफॉर्मेशन
15 साल बाद रिंग में वापसी करने जा रहे 54-वर्षीय बॉक्सर माइक टायसन ने इलेक्ट्रिक मसल स्टिम्युलेशन से गुज़रने के बाद अपना ट्रांसफॉर्मेशन शेयर किया है। बता दें कि माइक टायसल 12 सितंबर को रॉय जांस जूनियर के खिलाफ रिंग में वापसी कर रहे हैं। ‘The Baddest Man on the Planet’ के नाम से मशहूर माइक टायसन ने 2005 से कोई फाइट नहीं की है।
उसके बिना नहीं कर पाता….मेरे जॉइंट्स की हालत खराब हो जाती…वो दर्द लौटा और मैंने कहा, ‘इसलिए मैंने बॉक्सिंग बंद की थी’…फिर मुझे यह (मशीन) मिली।”
माइक टायसन