नहीं सुधर रहा चीनः पैंगोंग त्सो से पीछे हटने को कहा, भारत ने साफ मना किया
जम्मू. लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ को लेकर होने वाली वार्ता के विफल होने के उपरांत दोनों देशों के बीच इस मामले को लेकर फिलहाल गतिरोध जारी है। इस गतिरोध का चिंताजनक पहलू यह है कि दोनों ही देशों की सेनाएं लद्दाख के कई सेक्टरों में टकराव की स्थिति में आमने-सामने हैं।
सूत्रों के अनुसार, भारत और चीन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच 5वें दौर की बातचीत का बेनतीजा रही है। यह बैठक चीन के अनुरोध पर मोलडो में रविवार को हुई थी, जो 10 घंटे तक चली थी। इस बार की बातचीत का हैरानी वाला पार्ट यह था कि अब चीन ने उल्टा भारत से पैंगोंग त्सो से पीछे हटने को कहा है और इस प्रस्ताव को भारत ने ठुकरा दिया है। हालांकि भारत ने चीन की इस बात को मानने से साफ मना कर दिया है।