भूमि पूजन से हड़बड़ाया पाकिस्तानः रेल मंत्री शेख रशीद ने कहा- भारत में धर्म निर्पेक्षता खत्म
इस्लामाबाद. राम मंदिर भूमि पूजन से पाकिस्तान हड़बड़ा गया है। पाकिस्तान के रेलमंत्री ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भारत धर्मनिरपेक्ष देश नहीं रहा, बल्कि रामनगर हो गया है।
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने भूमि पूजन से एक दिन पहले मंगलवार को कहा कि भारत अब राम नगर बन चुका है। इमरान के मंत्री ने कहा कि अब भारत में सांप्रदायिकता बढ़ रही है धर्म निर्पेक्षता खत्म हो रही है। उन्होंने यहां तक कि भारत अब पूरी तरह सांप्रदायिक हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान अब तक सार्वजनिक मंचों से कश्मीर के मुद्दे पर भारत की आलोचना करता रहा है, लेकिन अब अयोध्या में भूमि पूजन के बाद धर्म के नाम पर भी भारत पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि आज ही के दिन यानी 5 अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली से धारा 370 समाप्त की गई थी।