मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान निकले कोरोना Positive, Tweet कर की अपील- मेरे संपर्क में सभी लोग करवा लें टेस्ट
भोपाल (उत्तम हिन्दू न्यूज): मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। आम आदमी से लेकर कई राज नेता भी इसकी चपेट में आ गए हैं। वहीं
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद आज क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं। चौहान ने स्वयं एक संदेश के जरिए कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने की पुष्टि की और सभी से अनुरोध किया कि, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी उपायाें का पालन आवश्यक रूप से करें।
चौहान ने सार्वजनिक रूप से जारी संदेश में कहा ‘मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले क्वारेंटाइन में चले जाएं। मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वॉरेंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे।