राम मंदिर भूमि पूजन : टीवी की ‘सीता’ दीपिका बोलीं- दिवाली जल्दी आ गई
राम मंदिर निर्माण शुरू होने से टीवी पर सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी काफ़ी खुश हैं।
दीपिका ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा, ‘कल राम जन्मभूमि शिलान्यास होगा। आखिरकार लंबा इंतजार खत्म हुआ। रामलला की घर वापसी हो रही है। यह बेहद शानदार अनुभव होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि दीवाली इस साल जल्दी आ गई है। यह सब सोचकर इमोशनल हो रही हूं। भूमि पूजन का इंतजार बेसब्री से है।’
वहीं, ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भी इसे लेकर ट्वीट किया।