रोज़ी पिंक(Rosey pink)
क्या चाहिए
👉3कप तरबूज
👉1बड़ा चम्मच चीनी
👉2 बड़े चम्मच गुलाब का शरबत
👉1/4 चम्मच काला नमक
👉3स्लाइस नींबु
👉कुछ पुदीने की पत्ती
👉थोड़ी बर्फ
👉एक हरी मिर्च
ऐसे बनाएं
तरबूज में चीनी डालकर मिक्सी में पीस लें और उसका जूस निकाल ले। अब इस जूस में एक बड़ा चम्मच गुलाब का शरबत, काला नमक डालें और उसे अच्छे से मिलाएं।अब एक गिलास में थोड़ा सा गुलाब का शरबत, पुदीने की पत्ती, बर्फ, एक हरी मिर्च ,नींबू का स्लाइस , तरबूज के छोटे टुकड़े और ऊपर से जूस डालकर ठंडा ठंडा परोसें।