सुशांत के मामले की अब सीबीआई करेगी जांच
नई दिल्ली. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के मामले में केंद्र ने बिहार सरकार की ओर से दिवंगत अभिनेता की मौत की CBI जांच करने की सिफारिश को मंजूर कर लिया है। इस बारे में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है, जिसके बाद सुशांत के फैंस और उनके करीबी लोग सरकार के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।


वहीं सुशांत के मौत का मामला सीबीआई में जाने के बाद सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने सरकार के फैसले की तारीफ की। अंकिता लोखंडे ने पोस्ट में लिखा, ‘यह वह पल है जिसका हम इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार आ गया है।’
यह पहला मौका है जब अंकिता लोखंड ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता का नाम लेकर कोई पोस्ट साझा किया है। इसके अलावा अंकिता लोखंड ने बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के बारे में एक निजी टीवी चैनल से बात की थी।