‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का सीक्वल और ‘प्यार का पंचनामा-3’ बनना तय: सनी सिंह
फिल्म ‘प्यार का पंचनामा-2’ में ‘चौका’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में ‘टीटू’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता सनी सिंह ने दोनों फिल्मों का सीक्वल बनने की पुष्टि की है। एक इंटरव्यू में सनी ने कहा, “(डायरेक्टर) लव (रंजन)…के दिमाग में कुछ है…हालांकि समयसीमा तय करना बाकी है।” गौरतलब है, बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में हिट हुई थीं।