Accident during election Campaign: Trump के समर्थन में निकाली जा रही थी Water Parade- 5 नावें डूबीं
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के Election Campaign के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। बतौर रिपोर्ट्स, ट्रंप को सपोर्ट करने के लिए टेक्सास की झील में हुई वाटर परेड (Water Parade) के दौरान 5 नावें डूब गईं जबकि कई चट्टानों से टकरा गईं। बतौर पुलिस, अतिरिक्त अधिकारियों को पहले ही तैनात किया गया था क्योंकि नावों की संख्या बढ़ने की उम्मीद थी।
कोलोराडो नदी पर बने ट्रैविस झील नौका विहार, मछली पकड़ने, तैराकी और अन्य मनोरंजक गतिविधियों के लिए एक जाना जाता है। ट्रेविस काउंटी शेरीफ कार्यालय ने ट्विटर पर कहा, ‘उसे लेक ट्रेविस पर ट्रंप के समर्थन में चल रही परेड के दौरान कई नावों के मुश्किल में फंसे होने से जुड़ी कॉल आई। इस पर जवाब भी दिया गया। कई नावें डूब गई हैं।’
शेरीफ की प्रवक्ता क्रिस्टिन डार्क ने कहा कि गलत तरह से नाव चलाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। लेक ट्रेविस पर परेड में किसी के घायल होने या चिकित्सा आपातकाल की कोई सूचना नहीं मिली है। डार्क ने कहा कि कुछ नावें पानी के अंदर थीं, कुछ खड़ी हुई थीं, कुछ नांव डूब रही थीं, ये सब अलग-अलग चीजें हैं। उन्होंने कहा कि झील पर आज काफी संख्या में नावें थीं। अधिकारी आंकड़े जुटा रहा है कि कितनी नांव डूबी हैं और कितने लोगों को बचाया गया है।
बता दें कि 2,500 से ज्यादा लोगों ने फेसबुक पर बताया था कि वे ट्रंप की बोट परेड में हिस्सा ले रहे हैं। डार्क ने बताया कि ये परेड 3 से 5 किलोमीटर लंबी थी।