Badminton star Jwala Gutta engaged to Actor Vishnu
South Indian फिल्मों के सुपरस्टार Actor Vishnu Vishal विशाल और भारतीय महिला Badminton Star Jwala Gutta ने परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं। दोनों ने सगाई भी कर ली है। सगाई की जानकारी खुद विशाल ने ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर करके दी है।
🥂 to a new beginning!!
— Gutta Jwala (@Guttajwala) September 7, 2020
❤️😘
दोनों ने ज्वाला गुट्टा के बर्थडे के मौके पर सगाई की। विष्णु विशाल ने ज्वाला के साथ सगाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे ज्वाला गुट्टा, जिंदगी की ई शुरुआत, आओ हम पॉजिटिव रहकर अपने, आर्यन, अपने परिवार और दोस्तों के बहतर भविष्य के लिए काम करें।” इसके साथ ही पोस्ट में विष्णु ने बसंत जैन को खास धन्यवाद दिया जिन्होंने आधी रात में रिंग का इंतजाम किया। इंगेजमेंट के बाद एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में विष्णु ने कहा, ‘मैं ज्वाला के बर्थडे पर उनके लिए कुछ खास करना चाहता था। अचानक से मुझे विचार आया कि क्यों न उन्हें एक सवाल के साथ सरप्राइज किया जाए। यह कुछ ऐसा था जिस पर हम पहले भी चर्चा कर चुके थे और कल रात ऐसा लगा कि यही सही मौका है। यह सब अचानक से हुआ और अच्छी बात यह थी कि उन्होंने हां कह दिया।’