ICAI CA 2020: नवंबर में होने वाले एग्जाम के लिए खुले केंद्र
मई और नंबर के एग्जाम एक साथ होंगे
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई ने सीए परीक्षा के लिए देश भर में अतिरिक्त परीक्षा केंद्र खोलने का फैसला किया है। इस बार मई और नवंबर के एग्जाम एक साथ होंगे। ऑफिशियल नोटिस आईसीएआई की साइट पर उपलब्ध है।
CA परीक्षा के लिए आने वाले छात्रों और सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए और COVID-19 महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया।
प्रमुख बातें
- ये परीक्षाएं सभी दिनों में एकल-पाली में ही आयोजित कराई जाएंगी। परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होंगी।
- फाउंडेशन पेपर-3 व 4 की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी और 4 बजे तक चलेगी।
- सीए की परीक्षा देश में 207 शहरों में आयोजित की जाएगी। जबकि विदेशों में ये परीक्षा 5 शहरों में आयोजित होगी।
- परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी और 25 अगस्त तक चलेगी।
परीक्षा का नाम व तिथि
फाउंडेशन कोर्स
इंटरमीडिएट (आईपीसी) कोर्स एग्जामिनेन- ओल्ड स्कीम
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन – न्यू स्कीम
फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन
(ओल्ड एवं न्यू)
नवंबर 9, 11, 15 और 17, 2020
नवंबर 2, 4, 6 व 8, 2020- ग्रुप I
नवंबर 10, 12, 16, 2020- ग्रुप II
नवंबर 2, 4, 6 व 8, 2020- ग्रुप I
नवंबर 10, 12, 16, 18, 2020- ग्रुप II
नवंबर 1, 3, 5 &, 2020- ग्रुप I
नवंबर 9, 11, 15 व 17, 2020- ग्रुप II