Indian Railway Focused on Make in India: 44 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों की नई घरेलू निविदा जारी
भारत में पंजीकृत कंपनियां ही लगा सकेंगी बोली
नई दिल्ली. रेलवे ने 44 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई घरेलू निविदा जारी की है जिसमें केवल भारत में पंजीकृत कंपनियां ही बोली लगा सकती हैं। Indian Railway Focused on Make in India. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने अगस्त में 1 महीने पहले जारी की गई वैश्विक निविदा (टेंडर) रद्द कर दी थी।
दरअसल, यह बात सामने आई थी कि निविदा में बोली लगाने वाली 6 कंपनियों में से एक सीआरआरसी पायोनियर इलेक्ट्रिक थी, जिसमें चीन की सीआरआरसी की संयुक्त साझेदारी है। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि संशोधित टेंडर भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ नीति की प्राथमिकता के अनुरूप है। यह टेंडर आगे बढ़ाने, नियंत्रण और अन्य उपकरणों के साथ-साथ 44 जोड़ी ट्रेन के डिब्बों के लिए है।
बताया कि बोली से पहले टेंडर के लिए बैठक 29 सितंबर को होगी और इसे (टेंडर को) 17 नवंबर को खोला जाएगा। बोली दस्तावेज में कहा गया है कि इन ट्रेनों का विनिर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला तथा मॉडर्न कोच फैक्टरी रायबरेली में किया जाएगा।