IPL 2020 : चहल, सैनी और दुबे के गेंदबाजी के सामने ढेर हुआ हैदराबाद ढेर, बेंगलुरु ने जीता अपना पहला मैच
दुबई. IPL 2020 में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (18 रन पर तीन विकेट) और तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी (25 रन पर दो विकेट) तथा शिवम दुबे (15 रन पर दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को सोमवार को 10 रन से हराकर आईपीएल-13 में विजयी शुरुआत कर ली। बेंगलुरु ने युवा ओपनर देवदत्त पडिकल (56) और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स (51) के विस्फोटक अर्धशतकों से 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और हैदराबाद के मध्यक्रम की कमजोरी का पूरा फायदा उठाते हुए विपक्षी टीम को 19.4 ओवर में 153 रन पर निपटा दिया।
पिछले तीन सत्र में हार से शुरुआत करने वाली बेंगलुरु टीम ने इस बार पहले ही मैच में जीत से खाता खोल लिया। हैदराबाद ने 32 रन जोड़कर अपने आखिरी आठ विकेट गंवा दिए और उसे हार का सामना करना पड़ा।