Rapper Kanye ने पोस्ट किया ग्रैमी अवॉर्ड पर पेशाब करने का वीडियो
Rapper Kanye वेस्ट ने एक ग्रैमी अवॉर्ड पर पेशाब करते हुए अपना वीडियो शेयर कर लिखा है, “भरोसा रखें…मैं रुकने वाला नहीं हूं।” इससे पहले उन्होंने रिकॉर्ड्स के अधिकार रखने के लिए म्यूज़िक लेबल्स की आलोचना वाले ट्वीट किए थे। कान्ये ने लिखा, “मैं…तब तक आवाज़ उठाता रहूंगा जब तक कॉन्ट्रैक्ट्स नहीं बदले जाते…मैं नहीं रुकने का वादा करता हूं।”