169 दिनों बाद कोलकाता को छोड़ देशभर में पटरी पर लौटी Metro Services
नई दिल्ली. दिल्ली, लखनऊ समेत देशभर में पिछले 169 दिनों से बंद metro services आज से शुरू हो गई। आज यानी 7 सितंबर 2020 दिन सोमवार से दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, चेन्नई और बेंगलुरु में एक बार फिर से मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई है। हालांकि, कोलकाता मेट्रो आज से शुरू नहीं हो रही है।
दिल्ली मेट्रो को भी चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। आज फिलहाल सिर्फ दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर ही ट्रेन दौड़ेंगी। येलो लाइन से पहली मेट्रो 7 बजे हुडा सिटी सेंटर (गुरुग्राम) से समयपुर बादली (दिल्ली) के लिए रवाना हो गई। इधर, दिल्ली पुलिस ने भी सभी स्टेशनों के बाहर भीड़ प्रबंधन के लिए तैनाती की है।
दिल्ली मेट्रो का परिचालन दो शिफ्ट में हो रहा है और यह दो पारी में सुबह और शाम चार-चार घंटे के लिए चलेगी। चरणबद्ध तरीक से धीरे-धीरे 12 सितंबर तक मेट्रो की सभी लाइनों पर परिचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही परिचालन का समय भी बढ़ाया जाएगा। मेट्रो ने यात्रियों से अपील की है कि वह संक्रमण से बचने के लिए उठाए जा रहे कदमों का पालन करें।