खोया स्थान वापस हासिल करने की फिराक में Shahrukh Khan… डबल रोल करेंगे हीरो भी खुद और विलेन भी
खबर है कि Shahrukh Khan तीन फिल्मों के जरिये वापसी करने के मूड में हैं। जीरो की विफलता के बाद शाहरुख अपना खोया स्थान हासिल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और उन्हें यह बात अच्छी तरह पता है कि यह उनके पास अंतिम मौका है।
दक्षिण के फिल्ममेकर एल्टी (Atlee) से उनकी लंबे समय से फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। खबर है कि दोनों एक एक्शन फिल्म पर सहमत हुए हैं। यह एक मसालेदार शुद्ध कमर्शियल फिल्म होगी जिसमें हीरो और विलेन के डबल रोल शाहरुख ही निभाएंगे।
सूत्रों के अनुसार शाहरुख इस मूवी में एक इंडियन एजेंसी के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के रोल में तो दिखाई देंगे ही, साथ में वे मोस्ट वांटेड क्रिमिनल का भी रोल अदा करेंगे।
एल्टी की फिल्म शुरू करने के पहले शाहरुख खान ‘पठान’ नाम की मूवी की शूटिंग करेंगे जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम है। इसे सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और विदेश में होगी। इसके अलावा शाहरुख और राज निडिमोरू तथा कृष्णा डीके के बीच भी एक एक्शन थ्रिलर को लेकर बात चल रही है।