Tea Party: निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे उपसभापति हरिवंश
नई दिल्ली. संसद भवन में Tea Party. धरने पर बैठे 8 निलंबित सांसद भी उस समय हैरान रह गए जब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सुबह-सुबह चाय लेकर पहुंच गए।हरिवंश अपने घर से चाय लेकर आए थे और उन्होंने निलंबित सांसदों के साथ चाय पीकर माहौल को हल्का करने का प्रयास किया। इस चाय पार्टी से मामले तो नहीं सुलझा लेकिन उपसभापति की इस अदा ने सभी का दिल जरूर जीत लिया।
सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे सांसदों के घरों से उनके लिए भोजन आया। सांसद त्रिची शिवा के घर से दक्षिण भारतीय भोजन आया तो सांसद संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह भी भोजन और फल लेकर संसद पहुंच गईं। सभी सांसदों ने वहीं अपने अस्थाई धरना स्थल पर भोजन किया।
हालांकि कि बाद में इनकी सस्पेंशन रद्द कर दी गई।
Suspension of the eight MPs should be restored: LoP & Congress Rajya Sabha MP Ghulam Nabi Azad pic.twitter.com/I9qm46sK9K
— ANI (@ANI) September 22, 2020