क्लासी लुक के लिए ट्राई करें सारा अली खान की ये white Dresses
बॉलीवुड डीवा सारा अली खान न केवल अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपने सिंपल फैशन लुक के लिए भी हमेशा मीडिया और अपने फैंस में पसंद की जाती है। बहुत सारी लड़कियां सिर्फ सारा के फैशन की दिवानी है। आज के मौसम में हर लड़की एक सिंपल पर क्लासी लुक चाहती है। गर्मी के मौसम में लाइट कलर खास कर व्हाइट कलर काफी पसंद किया जाता है। अगर आप भी व्हाइट कलर में स्टाइलिश दिखना चाहती है तो आप सारी की इन ड्रेसिज को देखकर आइडिया ले सकती है।
आप सिंपल व्हाइट सूट पर गोटे वाली चुनरी या सूट पर हल्की रंग-बिरंगी कढ़ाई करवा सकते है। अगर आप इंडियन की जगह कुछ इंडो वेस्टर्न ट्राई करना चाहती है तो आप प्लेन व्हाइट के साथ कलर फूल शरार कैरी कर सकती हैं। जो फंक्शन में भी काफी अच्छा लगेगा। वहीं अगर वेस्टर्न लुक की बात करें तो आप ऑफ शोल्डर ड्रेस, शार्ट ड्रेस आसानी से कैरी कर सकती है।