यूपीः कौशांबी में बिकरू जैसी वारदात, पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, पिस्टल छीनकर भागे आरोपी
कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस टीम दबिश देने गई थी। इसी दौरान पुलिस पर हमला हुआ। इस हमले में एक दरोगा और एक सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात दौरान अपराधी पुलिस कर्मियों की पिस्टल भी छीनकर भाग गए। यह मामला कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना इलाके के कछुआ गांव का है।
जानकारी अनुसार बुधवार रात 8 बजे पुलिस टीम कछुआ गांव में चोरी के एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान सिंटू नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया।
इसी दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर बरसाए गए और लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें एक दरोगा और एक सिपाही बुरी तरह से जख्मी हो गए। हालांकि किसी तरह से दोनों पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर वहां से निकले। आरोप ये भी है कि हमलावरों ने दारोगा की सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल भी छीन लिया।
पुलिस टीम पर हमले की खबर से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। कई थानों की पुलिस भी बुला ली गई। इसके बाद तीन महिला और एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस घटना पर कौशांबी के एसपी का कहना है कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले महीने कानपुर के बिकरू गांव में भी दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ था। कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला बोला था। इस दौरान 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।