यूपीः बारिश के चलते पुराना 3 मंजिला मकान गिरा, मां-बेटी की मौत
कानपुर. उत्तर प्रदेस में कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन बाजार में वीरवार रात को चार मंजिला मकान का आधा हिस्सा ढह गया, जिसमें दबकर मां-बेटी की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हटिया बर्तन बाजार में बारिश के चलते बीती देर रात तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया। इस हादसे में मकान में रहने वाले महिला मीना (50) और बेटी प्रीति (18) मलबे में दब गयी। सूचना मिलने के बाद डीआईजी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला लिया लेकिन मलबे में बुरी तरीके से दबी मां बेटी को निकालने में देरी हुई।
डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है। सेना भी लगी है। एसडीआरएफ की टीम भी लगाई गई है। मलबे में तब्दील हुआ मकान 100 साल पुराना बताया जा रहा है।